- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- लेह-लद्दाख में तैनात छत्तीसगढ़ का बेटा शहीद, क्षेत्र में शोक की लहर
लेह-लद्दाख में तैनात छत्तीसगढ़ का बेटा शहीद, क्षेत्र में शोक की लहर
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का बेटा लेह-लदाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया है. करवा चौथ के दिन उनके निधन की खबर सुनने के बाद पत्नी सहित पूरा परिवार शोक में डूब गया है. भारतीय सेना के 19 महार रेजीमेंट के वीर जवान हवलदार उमेश कुमार साहू लेह-लद्दाख की बर्फीली पहाड़ी पर तैनात थे.
ये वजह बताई जा रही
दुर्ग जिले के कोड़ीया के रहने वाले उमेश साहू लेह-लद्दाख में ड्यूटी कर रहे थे. जिस जगह पर उमेश साहू की ड्यूटी लगी थी वो इलाका काफी ऊंचाई वाला है. बताया जा रहा है कि यहां ऑक्सीजन की कमी के चलते उनकी तबियत बिगड़ गई थी. इसके बाद उनकी मौत हो गई.
आज लाया जाएगा शव
शहीद जवान का पार्थिव शरीर जल्द ही दुर्ग पहुंचेगा. दुर्ग से पार्थिव शरीर को उतई गृहग्राम कोडिया के लिए रवाना किया जाएगा. शहीद जवान का अंतिम संस्कार गृहग्राम कोडिया में किया जाएगा. इनके निधन पर बिलासपुर लोकसभा संसद तोखन साहू ने भी दुख जताया है.