- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- मां-बाप ने नहीं दिलाया मोबाइल, तो 16 साल के बेटे ने जहर खाकर दे दी जान, इससे पहले भेजा ये संदेश







मां-बाप ने नहीं दिलाया मोबाइल, तो 16 साल के बेटे ने जहर खाकर दे दी जान, इससे पहले भेजा ये संदेश

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से मोबाइल की जिद की वजह से एक छात्र ने खुद को खौफनाक सजा दी. ये सजा छात्र के लिए जानलेवा साबित हो गई. दरअसल जिले के बठेना अस्पताल में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां बालोद जिला के ग्राम तरौद गांव का छात्र भुनेश्वर कोसरे जो कक्षा 12वीं में पढ़ाई करता था, जिसकी उम्र 16 साल बताई जा रही है. छात्र ने जहर का सेवन कर अपने आप को खत्म कर लिया. वजह जानकर सभी लोग हैरान हैं.
दोस्तों से कही ये बात
एक नया मोबाइल लेने के चलते 16 साल के भुनेश्वर ने जिद में आकर इतना बड़ा कदम उठा लिया. कई दिनों से घरवालों से नए मोबाइल की मांग छात्र करता था और घर वालों द्वारा नया मोबाइल नहीं देने पर छात्र ने शुक्रवार की सुबह स्कूल ड्रेस पहन कर गांव के नहर पुलिया के पास चला गया. वहीं, पुलिया के पास मौजूद कुछ दोस्तों से छात्र भुवनेश्वर ने कहा कि घर पर फोन लगाकर यह बता दो, कि मैंने जहर का सेवन कर लिया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, यह जिले में ऐसा दूसरा मामला आया है. जब छात्रा ने अपने आपको सिर्फ मोबाइल, और पबजी जैसे गेम के लिए अपने आप को खत्म किया है. वहीं, इस तरह से आ रहे छात्रों के केसेस को लेकर धमतरी के जिला अस्पताल में मौजूद प्रीति चांडक साइकोलॉजिस्ट ने कहा कि बच्चे एक दूसरे के साथ अपनी कंपेयर करते हैं और इस तरह की जिद को पूरी करवाने की कोशिश करते हैं, जिसमें परिवार में पेरेंट्स अपने बच्चों को समय नहीं दे पाते.जिसके कारण बच्चे दिनभर मोबाइल में ही लगे रहने के आदी हो जाते हैं. बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़