- Home
- breaking
- international
- सुबह-सुबह दहला ईरान, मिसाइल फैक्ट्रियां फूंकीं, 20 ठिकाने तबाह, 26 दिनों बाद जवाबी कार्रवाई कर नेतन्याहू ने लिया बदला
सुबह-सुबह दहला ईरान, मिसाइल फैक्ट्रियां फूंकीं, 20 ठिकाने तबाह, 26 दिनों बाद जवाबी कार्रवाई कर नेतन्याहू ने लिया बदला
आखिरकार बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान से बदले की स्क्रिप्ट लिख डाली. शुक्रवार से हमले की इबारत लिखी जा रही थी. शनिवार की सुबह ईरान के 200 मिसाइल अटैक के बदले वाला दिन था. बीती रात के 4 बजे के आसपास राजधानी तेहरान के पास कम से कम 5 बम धमाके सुने जाने की खबर आ रही है
इजरायली हमले से ईरान में हताहत की खबर तो नहीं आ रही है. इसी बीच, ईरानी समाचार एजेंसी ने बताया कि ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन के एक प्रवक्ता ने कहा कि अगली सूचना तक सभी मार्गों पर उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. ईरानी सैनिकों के ड्रोन पर हमला करने का वीडियो भी सामने आया है.ईरानी अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना ने ड्रोन अटैक को नकान कर रही है. ईरानी सेना ने कहा कि इजराय,ल की और किए गए हमले में अधिकांशतः ड्रोन हमले हैं, मिसाइल या एयरक्राफ्ट अटैक नहीं. सवाल ये है कि इन्हें कहां से लॉन्च किया गया इजराइल या कहीं और से? क्योंकि, आमतौर पर, ये हवाई ड्रोन की लंबी दूरी तक नहीं उड़ते हैं. ईरानी की ओर से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं आ रही है.
ईरान की हवाई सीमा से उड़ानों पर रोक
इजरायल के हमले के बाद ईरान की हवाई सीमा से उड़ानों पर रोक लगा दी गई है. अगले आदेश तक ईरान ने सभी उड़ाने स्थगित कर दी हैं. सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन ने उड़ानों पर रोक लगा दी है. इराक ने भी एयरपोर्ट से सभी उड़ाने स्थगित की हैं.
सीरिया में घुसे इजरायली वायुसेना के जेट
एक संवाददाता के हवाले से कहा, “हमारी हवाई सुरक्षा दमिश्क के आसपास के आसमान में शत्रुतापूर्ण लक्ष्यों का सामना कर रही है. रॉयटर्स और एएफपी के हवाले से बताया जा रहा है कि सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास भी विस्फोट की खबर आ रही है. मिले जानकारी के अनुसार, हमले में मध्य और दक्षिणी सीरिया से मिलिट्री बेस को निशाना बनाया गया है.