- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- एकता दौड़ को हरी दिखाएंगे ‘मोहन-विष्णु’, फिटनेस मंत्र और यूनिटी की शपथ भी दिलाएंगे
एकता दौड़ को हरी दिखाएंगे ‘मोहन-विष्णु’, फिटनेस मंत्र और यूनिटी की शपथ भी दिलाएंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने “मन की बात” कार्यक्रम में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर होने वाली रन फॉर यूनिटी” इस बार 29 अक्टूबर को आयोजित करने की घोषणा की है. इसी तारीख को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान एकता दिवस की शपथ भी दिलवायी जाएगी. सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन छत्तीसगढ़ के रायपुर में तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव से 29 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से किया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगें. यह दौड़ सुबह 7 बजे से तेलीबांधा तालाब से प्रारंभ होकर गौरेया चौक में समाप्त होगी. वहीं मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव टीटी नगर में सुबह 9 बजे रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाएंगे.
एकता और फिटनेस का मंत्र अपनाएं : सीएम मोहन
31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के दिन ही दीपावली का पर्व भी है. इस वजह से 29 अक्टूबर को रन ऑफ यूनिटी का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने और देश की एकता के मंत्र के साथ ही फिटनेस के मंत्र को भी हर तरफ फैलाने की अपील की है.
भोपाल में रन फॉर यूनिटी का रूट ऐसा तय किया गया है खेल स्टेडियम से कमला नेहरू स्कूल होकर टॉप एण्ड टाउन, रोशनपुरा चौराहा से वापस अपैक्स बैंक होते हुये खेल स्टेडियम पर दौड़ का समापन होगा.
एकता और अखंडता की महत्वपूर्ण सीख : सीएम विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोगों से रन फॉर यूनिटी में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन हमें भारत की एकता और अखंडता की महत्वपूर्ण सीख देता है. 31 अक्टूबर को दीवाली होने के कारण इस बार हम 29 अक्टूबर को यह आयोजन कर रहे है.
उन्होंने कहा कि हम सभी इस दौड़ में सम्मिलित होकर उनके सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्प लें. रन फॉर यूनिटी में भाग लेकर हम सभी एकजुटता, अखंडता और अपने राष्ट्र के प्रति असीम श्रद्धा को प्रदर्शित करें.