- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- बलौदाबाजार को CM देंगे 60 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात, इन कामों के लिए होंगे खर्च
बलौदाबाजार को CM देंगे 60 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात, इन कामों के लिए होंगे खर्च
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 7 नवम्बर को एक दिवसीय प्रवास के दौरान बलौदा बाजार जिला मुख्यालय स्थित दशहरा मैदान में पहुंचेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री जिले में 60 करोड़ 20 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के लिए किया गया है, जिसमें कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी और पूर्व में पूर्ण हो चुके कामों का उद्घाटन किया जाएगा.
51 हितग्राहियों चाबी सौंपेंगे CM
मुख्यमंत्री अपने प्रवास के दौरान कुल 32 करोड़ 32 लाख रुपए के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे और 27 करोड़ 88 लाख रुपए के 32 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इन परियोजनाओं में पंचायत, शहरी विकास,लोक निर्माण विभाग, जल प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिक्षा, और सहकारिता विभाग के कई कार्य शामिल हैं. जो जिले के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2100 स्वीकृति सह भूमिपूजन एवं 51 हितग्राहियों को चाबी सौंपेंगे.
सड़कों को बनाने से बढ़ेगी सुविधाएं
जिला कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 3 केएलडब्ल्यू फिकल स्लज मैनेजमेंट प्लांट निर्माण कार्य सुहेला 24.70 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य सलौनी 7 लाख, सी.सी.रोड सह नाली निर्माण कार्य सकरी 5.20 लाख,विभिन्न वार्डों में सी.सी.रोड, आर.सी.सी. नाली, बी.टी. रोड एवं अन्य निर्माण कार्य 221.23 लाख, विभिन्न वार्डों में सी. सी. रोड, आर.सी.सी. नाली, बी.टी. रोड, बस स्टैण्ड उन्नयन एवं अन्य निर्माण कार्य 299.77 लाख, निकाय क्षेत्रांतर्गत मेन रोड डिवाईडर में सौन्दर्गीकरण 23 लाख, वार्ड क्र. 02 मिनीमाता उद्यान परिसर में अटल परिसर निर्माण 27.61 लाख, निकाय क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र. 02, 05, 06, 10, 15, 17, 18 एवं 20 में पाईप लाईन विस्तार कार्य 66.64 लाख किए जाएंगे.
जिले को मिलेगा नया RTO कार्यालय
नवीन जिला परिवहन कार्यालय (आरटीओ) भवन का निर्माण 174.41 लाख, शासकीय डी. के. महाविद्यालय बलौदाबाजार में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण 111.53 लाख, वि.ख. सिमगा के ग्राम नवापारा में पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण 16.66 लाख, सखी वन स्टॉप सेंटर कार्यालय का भवन निर्माण 60 लाख, बलौदाबाजार से पुरैना खपरी सड़कों का नवीनीकरण कार्य 282.06 लाख, 03 टी 010 से ढनढनी सड़कों का नवीनीकरण कार्य 254.96 लाख, पड़कीडीह से टेकारी सड़कों का नवीनीकरण कार्य 145.77 लाख से होना है.
गांवों में बढ़ेगी सुविधाएं
स्वामी आत्मानंद वाचनालय और पुस्तकालय भवन निर्माण कार्य बलौदाबाजार 40 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य (गोड़ पारा) खैरताल 5 लाख, रंगमंच निर्माण कार्य (गोंड़ पारा) पौसरी 3 लाख, मुक्तिधाम (सौदागृह एवं प्रतिक्षालय निर्माण) देवरी 4 लाख, सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य चरोटी 6.50 लाख, आंगनबाड़ी भवन निर्माण केन्द्र क्रमांक-2 देवरी 3 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य भरसेला (बड़ा) 5 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य मगरचबा 5 लाख, व्यावसायिक परिसर निर्माण कार्य (नायकटाड़) पंचायत लटुवा 8.35 लाख,
स्वास्थ्य सुविधा में होगा विस्तार
छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा 20 बेड आइसोलेशन वार्ड जिला हॉस्पिटल बलौदाबाजार 74.56 लाख, यूएचडब्ल्यूसी पुरानी बस्ती लटुवापारा बलौदाबाजार 25 लाख, सहकारिता विभाग प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधी केंद्र अमेरा 3 लाख और प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधी केंद्र लाहोद 3 लाख रुपये का लोकार्पण शामिल है.