- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ से अजमेर शरीफ दरगाह के लिए साइकिल से रवाना हुआ युवक, 15 दिनों में 1350 किमी सफर पूरा करने का रखा लक्ष्य
छत्तीसगढ़ से अजमेर शरीफ दरगाह के लिए साइकिल से रवाना हुआ युवक, 15 दिनों में 1350 किमी सफर पूरा करने का रखा लक्ष्य
गरियाबंद। हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन (ख्वाजा गरीब नवाज) की दरगाह पर अकीदत का नजराना पेश करने देवभोग निवासी युवक अयान मेमन ने सोमवार को साइकिल से सफर शुरू किया. अयान देवभोग से अजमेर तक 1350 किमी का सफर साइकिल से तय करेगा. देवभोग के राजापारा निवासी 22 वर्षीय अयान मेमन ने साइकिल से अजमेर शरीफ की यात्रा देवभोग के दरगाह सैयद शाहबुद्दीन हुसैन के दरगाह से शुरू किया है.
अयान पेशे से कॉलेज छात्र हैं, फिलहाल वह प्रकृति को बचाने एवं देश में आपसी भाई चारा का संदेश देने के लिए यह सफर शुरू किया है. अयान ने अपने साथ साइकिल के अलावा रोजमर्रा के जरूरत के समान साथ रख यह सफर शुरू किया है. अयान का कहना है कि रास्ते में पड़ने वाले दरगाह और मस्जिद में रात बिताई जाएगी. करीब 13 से 15 दिन में एक तरफ का सफर तय कर लिया जाएगा. अयान ने अपनी साइकिल पर कपड़ा, बिस्तर और अन्य जरूरत का सामान रख सफर शुरू किया है. इस सफर में वह मोहब्बत और भाईचारगी का पैगाम भी बंटेगा. साथ ही अजमेर दरगाह पर पहुंच कर मुल्क की तरक्की की दुआ भी करेंगे.
इस अवसर पर जमात के सदर नासीर खान,सेक्रेटरी मोहम्मद फिरोज खान, अयान के वालिद सलीम मेमन समेत जमात के सभी लोगों ने अयान को सफल सफर के लिए मुबारकबाद देकर विदा किया. सफर शुरू करने से पहले अयान ने बताया कि वह रास्ते में पड़ने वाले तमाम दरगाहों पर हाजिरी लगाएगा और मुल्क एवं क्षेत्र की अमन चैन और तरक्की की दुआ मांगेगा. साथ ही अयान ने अपने साइकिल के पीछे प्रकृति को बचाने के लिए राहगीरों व आमजनों से अपील किया हैं और प्रदूषित होते पर्यावरण को बचाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करने के लिए अपील भी किया है.