- Home
- breaking
- international
- कनाडा ने भारत की यात्रा कर रहे लोगों की “विशेष जांच” करने का ऐलान ,क्या है उद्देश्य ?
कनाडा ने भारत की यात्रा कर रहे लोगों की “विशेष जांच” करने का ऐलान ,क्या है उद्देश्य ?
भारत-कनाडा के संबंधों में पिछले एक साल से तनाव है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले साल भारत पर कई आरोप लगाए, जिस पर भारत ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. अब कनाडा ने कुछ और कहा है. सोमवार (18 नवंबर) को कनाडा सरकार की ट्रांसपोर्ट मंत्री अनीता आनंद ने एक बयान में कहा कि उनका मंत्रालय भारत की यात्रा करने वाले लोगों के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाएगा और जांच में “अत्यधिक सावधानी” बरतने की बात कही है.
“अतिरिक्त सुरक्षा जांच उपाय” कनाडा में अस्थायी तौर पर लागू उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट कनाडा ने भारत से आने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा जांच उपायों को अस्थायी तौर पर लागू किया है. कनाडा सरकार के सुरक्षा से जुड़े इन नए नियमों के लागू होने के दौरान यात्रियों को स्क्रीनिंग में थोड़ी देरी का सामना करना पड़ सकता है. एक अन्य सरकारी अधिकारी ने सीबीसी न्यूज को बताया कि कैनेडियन एयर ट्रांसपोर्ट सिक्योरिटी अथॉरिटी (CATSA) कनाडा के एयरपोर्ट्स के प्रतिबंधित क्षेत्रों में यात्रियों और उनके सामान की जांच करता है.
जांच उपाय में क्या-क्या होगा शामिल?
सीएटीएसए स्क्रीनिंग में हाथ की जांच, एक्स-रे मशीनों से कैरी-ऑन बैग भेजना और यात्रियों की शारीरिक जांच (फ्रिस्किंग) भी शामिल है. यह उल्लेखनीय है कि कनाडा की ट्रांसपोर्ट मंत्री ने जारी किया गया बयान किसी भी घटना से संबंधित नहीं है, और उन्होंने इसके पीछे की कोई स्पष्ट कारण भी नहीं बताया है. इसलिए, यह स्पष्ट है कि कनाडा की इस कार्रवाई का क्या उद्देश्य है.