- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- बृजमोहन के गढ़ में सालों से बना रिकॉर्ड बरकरार, सुनील सोनी ने भाजपा को दिलाई ऐतिहासिक जीत, सुनिए सांसद अग्रवाल ने क्या कहा ?
बृजमोहन के गढ़ में सालों से बना रिकॉर्ड बरकरार, सुनील सोनी ने भाजपा को दिलाई ऐतिहासिक जीत, सुनिए सांसद अग्रवाल ने क्या कहा ?
रायपुर: छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. बृजमोहन के गढ़ में एक बार फिर से बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है. इस सीट पर 34 सालों से बना रिकॉर्ड एक बार फिर से बरकरार रहा. रायपुर दक्षिण की जनता ने सुनील सोनी को जीत का ताज पहना दिया है। भाजपा ने बृजमोहन अग्रवाल के बाद सुनील सोनी पर भरोसा जताया था। बीजेपी के भरोसे पर सुनील खरे उतरे हैं। इस सीट पर सुनील सोनी की जीत के बाद पूरे प्रदेश में बीजेपी में जश्न का माहौल है।
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. इस सीट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल लगातार जीतते आ रहे हैं. वे यहां से आठ बार विधायक रह चुके हैं. ऐसे में इस हाईप्रोफाइल सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई थीं. यहां से जीत हासिल करना न केवल सुनील सोनी बल्कि खुद बृजमोहन अग्रवाल के लिए भी चुनौती थी।
आप को बता दें कि रायपुर दक्षिण से भाजपा के प्रत्याशी का ऐलान होने से पहले ही ग्रैंड न्यूज़ ने सुनील सोनी को टिकट मिलने की भविष्यवाणी की थी। वहीं ग्रैंड न्यूज़ की संभावनाओं पर सुनील सोनी ने परचम लहरा दिया है। रायपुर दक्षिण की सीट के इस चुनाव में जीत के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपना पूरा समर्थन दिया था। यह जीत बृजमोहन अग्रवाल की जीत है।
वहीं रायपुर भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है, चुनाव प्रभारी श्याम बिहारी जायसवाल, शिवरतन शर्मा, सुनील सोनी सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एकात्म परिसर पहुंच गए है।
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव अंतिमचरण के बाद
बीजेपी के सुनील सोनी : 89059
कांग्रेस के आकाश शर्मा : 42977
कुल बढ़त : 46082 (बीजेपी)
यहां जानिये सभी चरणों की गिनती
16 वें चरण के बाद
बीजेपी:74782
कांग्रेस: 36005
कुल बढ़त:38777(बीजेपी)
15वें राउंड तक कुल मत
बीजेपी 69111
कांग्रेस 34063
कुल बढ़त 35048 (बीजेपी)
14वें राउंड तक कुल मत
बीजेपी 63251
कांग्रेस 31920
कुल बढ़त 31331 (बीजेपी)
13वे चरण के बाद :
बीजेपी: 57817
कांग्रेस: 29597
कुल बढ़त: 28220 (बीजेपी)
12वे चरण के बाद:
बीजेपी: 53382
कांग्रेस: 26852
कुल बढ़त: 26530 (बीजेपी)
ग्यारहवां चरण के बाद:
बीजेपी 48042
कांग्रेस 24643
कुल बढ़त 23399 (बीजेपी)
दसवें चरण के बाद :
बीजेपी: 42667
कांग्रेस: 22038
कुल बढ़त: 20629 (बीजेपी)
नववे चरण के बाद :
बीजेपी 37419
कांग्रेस 19585
कुल बढ़त 17834 (बीजेपी)
आठवे चरण के बाद :
बीजेपी:31619
कांग्रेस:17243
कुल बढ़त:14376 (बीजेपी)
सातवें चरण के बाद :
बीजेपी: 27911
कांग्रेस: 14083
कुल बढ़त: 13828 (बीजेपी)
छठवें चरण के बाद :
बीजेपी: 23107
कांग्रेस: 11821
भाजपा की कुल बढ़त: 11265(बीजेपी)
पांचवे चरण मतगणना के बाद :
बीजेपी: 18578
कांग्रेस: 10213
कुल बढ़त: 8365 (बीजेपी)
चौथे चरण मतगणना के बाद :
बीजेपी: 14374
कांग्रेस: 8738
कुल बढ़त: 5636 (बीजेपी)
तीसरे चरण मतगणना के बाद :
बीजेपी – सुनील सोनी : 11339
कांग्रेस – आकाश शर्मा : 5909
कुल बढ़त: 5430 (बीजेपी)
दूसरे चरण मतगणना के बाद :
बीजेपी – सुनील सोनी : 3583
कांग्रेस – आकाश शर्मा : 2798
कुल बढ़त: 785 (बीजेपी)
बीजेपी और कांग्रेस में मेन फाइट: बीजेपी और कांग्रेस के बीच यहां मुख्य मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी की तरफ से इस सीट पर सुनील सोनी उम्मीदवार हैं जबकि कांग्रेस की तरफ से आकाश शर्मा कैंडिडेट है.
मतगणना के इंतजाम: मतगणना कार्य कराने के लिए दो सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा 4 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अफसरों को भी नियुक्ति किया गया है. मतगणना केंद्र पर बनाए गए 14 टेबलों में से प्रत्येक पर काउंटिंग सुपरवाइजर की नियुक्ति है. इसके अलावा काउटिंग असिस्टेंट एवं माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती है. ये सभी वोटों की गिनती के कार्य में लगे हुए हैं. मतगणना कार्य को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षाबलों के जवानों की तैनाती है.