- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सर्व ब्राह्मण समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन 1 दिसम्बर को रायपुर में
सर्व ब्राह्मण समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन 1 दिसम्बर को रायपुर में
2 months ago
256
0
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [रायपुर]
‘छत्तीसगढ़ सर्व युवा ब्राह्मण परिषद्’ के अध्यक्ष डॉ. शशि भूषण शर्मा ने बताया कि 1 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से गीता भवन, दूधाधारी मंदिर मठपारा में सर्व ब्राह्मण समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
डॉ.शशि भूषण शर्मा ने बताया कि पंजीयन शुल्क 300 रु. है. इस अवसर पर स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा. पत्रिका में सभी पंजीयन करने वाले युवक-युवती का बॉयोडाटा का प्रकाशन किया जाएगा और उन्हें प्रति भी दी जाएगी.
और अधिक जानकारी के लिए इन नबरों पर संपर्क करें-
अरविंद ओझा : 9424214658
नितिन कुमार झा : 7999594065
रज्जन अग्निहोत्री : 8989003355
०००