- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकट कैंसिल करने पर कितना कटेगा चार्ज? जानिए पूरी जानकारी
वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकट कैंसिल करने पर कितना कटेगा चार्ज? जानिए पूरी जानकारी
अगर आपने वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा के लिए टिकट बुक किया है लेकिन किसी कारणवश यात्रा रद्द करनी पड़ रही है, तो जानना जरूरी है कि रेलवे टिकट कैंसिल करने पर कितना चार्ज लेता है। यह जानकारी आपके पैसे बचाने और सही निर्णय लेने में मदद कर सकती है। आइए, इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं।
वंदे भारत में कितना वसूला जाता है कैंसिलेशन चार्ज
भारतीय रेल, बुक की गई टिकट को कैंसिल करने पर कैंसिलेशन चार्ज वसूलता है। इस कैंसिलेशन चार्ज से ही रेलवे हर साल करोड़ों रुपये की कमाई करता है। अगर आपने वंदे भारत एक्सप्रेस की एसी चेयर कार में टिकट बुक किया है और किसी वजह से आपको टिकट कैंसिल करना है तो रेलवे आपसे टिकट के बेस प्राइस से 180 रुपये का कैंसिलेशन चार्ज वसूल करेगा और बाकी की राशि वापस कर देगा। इसके अलावा, अगर आपने वंदे भारत की एग्जीक्यूटिव क्लास में टिकट बुक किया था, जिसे अब कैंसिल कराना है तो आपके टिकट के बेस प्राइस से 240 रुपये काटे जाएंगे।
वापस नहीं मिलता जीएसटी का पैसा
टिकट कैंसिल कराते समय आपको रिजर्वेशन चार्ज और जीएसटी के पैसे वापस नहीं किए जाते हैं। टिकट कैंसिल कराने पर आपको टिकट के बेस प्राइस से कैंसिलेशन चार्ज काटकर बाकी का पैसा रिफंड कर दिया जाता है। बताते चलें कि भारतीय रेल थर्ड क्लास एसी टिकट पर भी 180 रुपये का कैंसिलेशन चार्ज वसूल करता है। स्लीपर क्लास की टिकट कैंसिल कराने पर 120 रुपये और जनरल क्लास की टिकट कैंसिल कराने पर 60 रुपये का कैंसिलेशन चार्ज वसूला जाता है।
दिल्ली से वाराणसी तक का किराया
वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयर कार में नई दिल्ली से वाराणसी तक का किराया 1805 रुपये है जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास में सफर करने के लिए आपको 3355 रुपये खर्च करने होंगे। बताते चलें कि ये टिकट का बेस प्राइस है। इसके अलावा, आपको रिजर्वेशन चार्ज, जीएसटी भी अलग से चुकाना होगा। लेकिन क्या आपको मालूम है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बुक की गई टिकट को कैंसिल करने पर कितने रुपये का कैंसिलेशन चार्ज लगता है।