- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- देवेन्द्र फडणवीस ने राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया, एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी रहे मौजूद, कल शाम 5.30 बजे शपथग्रहण
देवेन्द्र फडणवीस ने राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया, एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी रहे मौजूद, कल शाम 5.30 बजे शपथग्रहण
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और सरकार बनाने को लेकर पिछले 12 दिनों से चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया है। पहले मुंबई में बीजेपी की विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को मुख्यमंत्री चुन लिया गया। वहीं दोपहर 3:30 बजे महायुति के नेता ( देवेन्द्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार) ने राज्यभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को सरकार बनाने का दावा पेश किया। देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार एकसाथ एक ही कार में राजभवन पहुंचे। यहां उन्होंने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान भाजपा के ऑब्जर्वर्स विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी मौजूद थे।
कल (5 दिसंबर) शपथग्रहण होगा। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कल 5:30 बजे आजाद मैदान में होगा। शिवसेना नेता ने फडणवीस के नाम के ऐलान के बाद कहा कि 2 डिप्टी सीएम भी कल ही शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे।
इससे पहले सुबह 11 बजे बीजेपी कोर कमेटी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनने पर मुहर लगाई। फिर बीजेपी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इसी के साथ ही उनके सीएम बनने पर मुहर लग गई।
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज
5 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले समारोह की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। सोमवार को वो दक्षिण मुंबई स्थित समारोह स्थल भी पहुंचे थे। उन्होंने कहा था, पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। सूत्रों का कहना है कि इस शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण भेजा गया है। कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के अन्य बड़े नेता भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
महाराष्ट्र CM के शपथ ग्रहण का इन्विटेशन कार्ड भी सामने आया
इधर महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण पत्र राज्य सरकार ने जारी किया है। इस निमंत्रण पत्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम लिखा हुआ है।