- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- नक्सलियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का किया मर्डर, घर से बाहर निकाल बेटे के सामने मार डाला
नक्सलियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का किया मर्डर, घर से बाहर निकाल बेटे के सामने मार डाला
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मर्डर हुआ है. नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर मार डाला है. ये घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुर गांव में सीआरपीएफ कैम्प से महज एक किलोमीटर दूर की है. इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
बेटे के सामने मार डाला
बीजापुर जिले के तिम्मापुर गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पद्दम की हत्या हुई है. घटना गुरुवार की रात करीब 8 बजे की है. जानकारी के मुताबिक़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने घर पर थी. इस बीच कुछ अज्ञात लोग पहुंचे.
मिल चुकी थी धमकी
बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी को दो बार नक्सलियों से धमकी मिल चुकी थी. नक्सल प्रभावित इलाका होने और नक्सलियों से धमकी मिलने के कारण नक्सल हमले की आशंका जताई गई थी. खबर लिखे जाने तक परिजनों ने इस संबंध में थाना में रिपोर्ट नहीं लिखवाई थी. दरअसल नक्सलियों के पैठ वाले इलाके में सुरक्षा बल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. मुठभेड़ में नक्सली मारे जा रहे हैं. ऐसे में बौखलाए नक्सली, ग्रामीणों की ही हत्या कर रहे हैं. दो दिन पहले ही बीजापुर जिले में ही नक्सलियों ने दो पूर्व सरपंचों को मौत के घाट उतारा था. अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.