- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में हरियाणा की तर्ज पर होगा मंत्रिमंडल विस्तार? 16 दिसंबर से पहले हो सकता है एक्सपेंशन
छत्तीसगढ़ में हरियाणा की तर्ज पर होगा मंत्रिमंडल विस्तार? 16 दिसंबर से पहले हो सकता है एक्सपेंशन
पिछले 6 महीने से टलता आ रहा छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का विस्तार का संभावित विस्तार छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले हो सकता है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार चर्चा तेज़ है. माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में सीएम समेत 14 मंत्री हो सकते हैं.
14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
रिपोर्ट के मुताबिक आगामी 14 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं. छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों की सूची पर अमित शाह की मुहर के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर मुहर लग सकती है. पूरी संभावना है कि इस बार विष्णु देव साय कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 14 हो सकती है.
16 दिसंबर से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार, पहली बार होंगे 14 मंत्री
छत्तीसगढ़़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगामी 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है और चर्चा तेज है कि छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का विस्तार इससे पहले हो सकता है. छत्तीसगढ़ में हरियाणा की तर्ज पर मंत्रिमंडल की संख्या 14 हो सकती है, जो अभी सीएम को मिलाकर 13 तक सीमित थी.
अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर मंत्रिमंडल के विस्तार पर लगेगी मुहर
आागामी 14 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं और उनके सामने छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार के लिए नए मंत्रियों की सूची रखी जाएगी. अमित शाह की मुहर के बाद छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में नए चेहरों को मौका मिल सकता है. छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे को मौका मिल सकता है.
मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं नए चेहरे, इन्हें मिलेगा मौका?
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार के लिए बनाई गई सूची में बिलासपुर से अमर अग्रवाल, रायपुर से राजेश मूणत, सुनील सोनी , सरगुजा से रेणुका सिंह , बस्तर से प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव शामिल है, जिन्हें आगामी मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिलने की चर्चा है
रेणुका सिंह को मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिलने की संभावना
माना जा रहा है कि वर्तमान में सरगुजा से मंत्रिमंडल शामिल मंत्री को विष्णुदेव साय कैबिनेट से छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह पर रेणुका सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है. दरअसल, सरगुजा कोटे से मंत्रिमंडल में पहले दो मंत्री हैं, इसलिए एक मंत्री को हटाकर उनकी जगह रेणुका सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है.
फिलहाल छ्त्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या महज 11 है
उल्लेखनीय है छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में विस्तार करते हुए गत 22 दिसंबर को 9 मंत्रियों को शामिल किया गया था, जिससे मंत्रिमंडल की संख्या 12 हो गई थी, लेकिन अब चूंकि मंत्रिमंडल में शामिल बृज मोहन अग्रवाल सांसद चुन लिए गए हैं, तो मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या घटकर 11 रह गई है.