- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- गर्लफ्रेंड के शव को खेत में दफनाया और ऊपर रोप दी धान की फसल, ऐसे हुआ भंडाफोड़
गर्लफ्रेंड के शव को खेत में दफनाया और ऊपर रोप दी धान की फसल, ऐसे हुआ भंडाफोड़
छत्तीसगढ़ में एक युवती की मौत और उसे दफनाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक के प्यार में अंधी हुई नाबालिग लड़की ने खुदखुशी कर ली. अपनी प्रेमिका के शव को ठिकाने लगाने के लिए युवक ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर दफना दिया और फिर उस पर धान की फसल रोप दी. मामला 4 महीने पहले दुलदुला थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो उसने कई राज उगले हैं. शव को कुनकुरी थाना इलाके के महुआटोली गांव के खेत से बरामद किया गया है.
ये है मामला
6 अगस्त 2024 को दुलदुला थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी अपने दीदी-जीजा के घर आई हुई थी. दूसरे दिन रात को वह अचानक गायब हो गई. बाद में फोन करने पर बालिका ने अपनी सहेली के यहां होना बताया. लेकिन वह पास के गांव में अपने प्रेमी से मिलने के लिए गई थी. इसी दौरान बालिका ने प्रेमी को मोबाइल से किसी और लड़की से बातचीत करते देखा और विवाद शुरू कर दिया.
जब प्रेमी कमरे में आया तो शव लटकते देखकर अपने बड़े भाई नितेश प्रधान और चाचा सचनंदन प्रधान को घटना की जानकारी दी. फिर तीनों ने मिलकर घटनास्थल से 100 मीटर दूर अपने खेत में शव को दफना दिया और उसके ऊपर धान की रोपाई कर दी.
फरार हो गया आरोपी
घटना के दूसरे दिन आरोपी हैदराबाद चला गया. इधर जब एक माह बीतने के बाद लड़की घर नहीं लौटी तो परिजनों ने सितंबर माह में दुलदुला थाने में लड़की के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मृतका की मां का कहना है कि वह घटना से दो दिन पहले बेटी से बातचीत हुई थी. लेकिन दूसरे दिन से फोन बंद आने लगा काफी खोजबीन किए जाने के बाद नहीं मिलने पर दुलदुला थाने में गुमशदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
प्रेमी का कहना था कि वह अम्बिकापुर जाने के लिए निकली थी. बार-बार बातों से गुमराह करना चाहा, लेकिन पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया. एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि आरोपी और सह आरोपियों के बयान और स्थल में धान के खेत में दफन शव के स्थान पर खुदाई की गई. इस दौरान शव को बाहर निकाला गया. शव की पहचान मृतिका की मां ने की. मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट व डॉक्टरों की टीम पहुंची हुई थी. घटना के सह-आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.