- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- दुखत घटना : दुर्ग आईजी कार्यालय में पदस्थ आरक्षक उपेंद्र तिवारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत : सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक
दुखत घटना : दुर्ग आईजी कार्यालय में पदस्थ आरक्षक उपेंद्र तिवारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत : सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक
17 hours ago
92
0
👉 मृतक उपेंद्र तिवारी
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [दुर्ग]
दुर्ग रेंज आईजी ऑफिस में तैनात सिपाही की क्रिसमस की रात्रि 25 दिसंबर को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार रात को सिपाही स्मृति नगर अपने घर जा रहा था इस दौरान तेज रफ्तार मोटर साइकिल सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से टकरा गया। सिर पर गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम उपेन्द्र तिवारी है। घटना की सूचना मिलने के बाद सिपाही के घर पर मातम का माहौल है।
०००००