• breaking
  • Chhattisgarh
  • महतारी वंदन योजना से इन महिलाओं के कटेंगे नाम, कलेक्टर का निर्देश, कई लाभार्थियों के अकाउंट होल्ड

महतारी वंदन योजना से इन महिलाओं के कटेंगे नाम, कलेक्टर का निर्देश, कई लाभार्थियों के अकाउंट होल्ड

4 months ago
596

रायपुर: नए साल 2025 में महातारी वंदन योजना स्कीम के लाभार्थियों को झटका लग सकता है। बस्तर जिले में योजना के नाम पर की गई गड़बड़ी के बाद अब प्रशासन और महिला बाल विकास विभाग सख्त हो गया है। जगदलपुर जिले में महतारी वंदन योजना के कई खातों को होल्ड कर दिया गया है। वहीं, महासमुंद जिले में भी कार्रवाई की गई है। जगदलपुर में खातों की जांच में विभाग को एक हजार खातों में गड़बड़ी मिली है जिसके बाद इन खातों को होल्ड कर दिया गया है। इसके साथ ही मृतकों के खातों को बंद करने को भी कहा गया है।

मौतों की भी हुई जांच शुरू

विभाग ने मौतों की जांच भी शुरू कर दी है। अगर योजना की लाभ लेने वाली किसी महिला की मौत हो गई है तो उसके खातों को भी बंद किया जाएगा। जगदलपुर जिले में विभाग 347 मौतों की जांच कर रहा है।

महासमुंद में कार्रवाई

महासमुंद कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर महतारी वंदन योजना का अनुचित लाभ ले रही शिक्षिका नीलम गोस्वामी पर एफआईआर दर्ज किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है। ग्राम पंचायत घोड़ारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी ने अपनी पत्नी नीलम गोस्वामी जो की शिक्षक हैं के नाम पर महतारी वंदन योजना का फार्म गलत जानकारी देकर भरा था। किसी भी शासकीय सेवक को गलत जानकारी देकर अनुचित लाभ प्राप्त करना शासकीय नियमों के विपरीत है। कलेक्टर लंगेह ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि शासन की यह महत्वपूर्ण योजना है, पात्र हितग्राहियों के अलावा जो भी इसका अनुचित तरीके से लाभ लेने का प्रयास करेंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नाम हटाने के भी निर्देश

कलेक्टर विनय लंगेह ने महातारी वंदन योजना के अपात्र लोगों के नाम हटाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने महतारी वंदन योजना अंतर्गत मृत हितग्राहियों के नाम हटाने को कहा है। साथ ही कहा कि यह भी ध्यान रखें कि दूसरे व्यक्ति के नाम से राशि नहीं डाली जाए। जो पात्र महिला हितग्राही है उन्हें ही लाभ मिले। इसके लिए सभी परियोजना अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

बस्तर में सामने आई थी गड़बड़ी

दरअसल, महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी का खुलासा बस्तर जिले में हुआ था। यहां एक युवक ने सनी लियोनी के नाम से नामांकन किया था और 10 महीने से इस योजना का लाभ ले रहा था। मामला सामने आने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने कहा था कि पैसे की रिकवरी की जाएगी।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़