- Home
- breaking
- international
- अमेरिका में फिर आतंकी हमला, न्यूयॉर्क के क्लब में आतंकी ने 11 लोगों को गोली मारी, 24 घंटे में तीसरे बड़े हमले से दहला यूएस







अमेरिका में फिर आतंकी हमला, न्यूयॉर्क के क्लब में आतंकी ने 11 लोगों को गोली मारी, 24 घंटे में तीसरे बड़े हमले से दहला यूएस
3 months ago
142
0
इस वक्त की बड़ी खबर अमेरिका से आई है। अमेरिका में फिर आतंकी हमला हुआ है। न्यूयॉर्क के क्लब में आतंकी ने 11 लोगों को गोली मार दी है। यह घटना न्यूयॉर्क के क्वीन्स शहर के अमाचूरी नाइट क्लब में हुई है। हालांकि इसमें कितने लोगों की मौत हुई है, ये अभी कन्फर्म नहीं हुआ है। पुलिस जांच में जुट गई है। गोलीबारी में शामिल दो संदिग्ध अभी भी फरार हैं। गोलीबारी की घटना ने क्वींस और न्यूयॉर्क के बाकी हिस्सों में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।
बता दें कि अमेरिका में 24 घंटे के अंदर ये तीसरा आतंकी हमला है। पहला हमला अमेरिका के न्यू ओर्लियंस (New Orleans) में हुआ, जहां 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं दूसरा हमला अमेरिका के लास वेगास (Las Vegas) में ट्रम्प इंटरनेशनल होटल (Trump International Hotel) के पास हुआ था। इसमें एक की मौत हुई है। वहीं 7 लोग घायल हो गए थे।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार, घटना के समय नाइटक्लब में कई लोग मौजूद थे और यह स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी के पीछे कोई विशेष कारण था या फिर यह एक अराजक घटना थी। फिलहाल, घटनास्थल पर पुलिस और अन्य सुरक्षा बल मौजूद हैं और मामले की जांच की जा रही है।
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
‹›
कविता
‹›
कहानी
‹›
लेख
‹›
राजनीति न्यूज़
‹›