- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सामने आई दुनिया की सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग, भारत को लगा झटका, जानें पाकिस्तान समेत अन्य देशों की स्थिति
सामने आई दुनिया की सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग, भारत को लगा झटका, जानें पाकिस्तान समेत अन्य देशों की स्थिति
साल 2025 की दुनिया की सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग आ गई है। इस रैंकिंग को प्रतिष्ठित संस्था हेनले एंड पार्टनर्स ने जारी किया है। पहले छह महीने के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी हो गई है। सिंगापुर के पासपोर्ट को दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैकिंग दी गई है। वहीं इस रैकिंग में भारत को झटका लगा है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल भारतीय पासपोर्ट की रैकिंग में 6 स्थान की गिरावत हुई है।
यह इंडेक्स इस आधार पर पासपोर्ट की रैंकिंग तैयार करता है कि उस पासपोर्ट को रखने वाले बिना किसी वीजा के कितने देशों में जा सकते हैं। रैकिंग के मुताबिक, सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट है। इसे रखने वाले लोग दुनिया के 195 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं।
जबकि शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग में जापान दूसरे नंबर पर है। जापानी पासपोर्ट के जरिए लोग 193 देशों की वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं। जापान के बाद दक्षिण कोरिया, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और फिनलैंड संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर काबिज है। इन देशों के पासपोर्ट पर 192 देशों में वीजा फ्री प्रवेश की अनुमति है।
भारत 85वें नंबर पर
दुनिया में सबसे ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट में भारत को पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष झटका लगा है। यह पिछले साल के मुकाबले भारत 5 रैंक नीचे आ गया है। दुनियाभर के देशों में सबसे ताकतवर पासपोर्ट रैंकिंग में भारत 85वें नंबर पर है। भारतीय पासपोर्ट के जरिए दुनिया के 57 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं।
पाकिस्तान की स्थिति बेहद खराब
सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैकिंग में पड़ोसी देश पाकिस्तान की स्थिति बेहद दयनीय है। पाकिस्तान पासपोर्ट पर 33 देशों की फ्री वीजा एंट्री की जा सकती है। यह रैकिंग में 103वें नंबर पर है। जबकि अफ्रीकी देश सोमालिया, फिलिस्तीन, नेपाल और बांग्लादेश की रैंकिंग पाकिस्तान से ऊपर है। सोमालिया का पासपोर्ट 102वें नंबर पर है।