• breaking
  • National
  • राम लला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, CM योगी करेंगे श्रीगणेश, ये होगा खास

राम लला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, CM योगी करेंगे श्रीगणेश, ये होगा खास

3 months ago
230

भव्य मंदिर में विराजमान रामलला की पहली वर्षगांठ पर शनिवार से तीन दिवसीय उत्सव शुरू होने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) रामलला का महाभिषेक कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद परिसर स्थित अंगद टीले से पहली बार साधु-संतों और समारोह में शामिल होने वालों को संबोधित भी करेंगे. कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री के भी पहुंचने की संभावना है. मुख्यमंत्री योगी तकरीबन पांच घंटे तक अयोध्या में ही रहेंगे. श्री राम राग सेवा का आयोजन अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. यह भक्तिमय आयोजन भगवान श्री राम की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महिमा का उत्सव मनाने के लिए समर्पित है, जो देशभर से आए ख्यातिलब्ध कलाकारों तथा भक्तों को एक साथ जोड़ता है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, प्रभु श्री रामलला को समर्पित एक विशेष गीत प्रस्तुत किया गया है. यह भक्ति रचना यतीन्द्र मिश्र द्वारा रचित है. इसमें प्रतिष्ठित गायकों अनुराधा पौडवाल, हरिहरन, मालिनी अवस्थी, शंकर महादेवन और सोनू निगम की मधुर वाणी सुनने को मिल रही है. यह गीत पवित्र प्राण प्रतिष्ठा समारोह की वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 11 जनवरी 2025 को प्रतिष्ठा द्वादशी के शुभ अवसर पर भव्य श्री राम मंदिर में जारी किया जाएगा.

सभी तरह के पास मंदिर में बंद

भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला 22 जनवरी 2024 को विराजमान हुए थे. उस वर्ष के मुहूर्त के अनुसार इस बार प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव 11 जनवरी को मनाई जानी है. इसे लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय उत्सव मनाने की घोषणा की है. पहले दिन से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी. इसमें गीत-संगीत, कला और साहित्य जगत की तमाम नामी गिरामी हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगी. ट्रस्ट की तरफ से मुख्यमंत्री योगी को आमंत्रित किया गया था. वह सुबह 10 बजे के करीब अयोध्या पहुंच जाएंगे.

इसके अलावा 11 नंबर के वीआईपी गेट को भव्य तरीके से सजाया गया है. अन्य द्वारों पर भी फूलों से सजावट की गई है. वहीं, नगर निगम ने कार्यक्रम और महाकुंभ को देखते हुए पेड़ों पर भी झालर लाइट लगाने का निर्देश दिया है.

लता मंगेशकर की खास श्री राम स्तुति भी

यह शुभ अवसर ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह की वर्षगांठ को चिह्नित करता है, जो प्रभु श्री रामलला सरकार के प्रति अद्भुत श्रद्धा और मंदिर की कोटि-कोटि श्रीराम भक्तों के लिए आध्यात्मिक केंद्र के रूप में भूमिका को दर्शाता है. श्री राम राग सेवा में प्रभु श्री रामलला सरकार की महिमा में भजनों, रागों और कीर्तन की भावपूर्ण प्रस्तुति दी जाएगी, जिससे वातावरण दिव्य आनंद और भक्ति से भर जाएगा. इसका शुभारंभ भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर द्वारा रिकॉर्डेड उनकी अंतिम कंपोजिशन श्री राम स्तुति श्लोक की आदर स्वरूप प्रस्तुति से होगा.

शनिवार से शुरू हो रहे कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. मुख्यमंत्री योगी समेत अन्य मंत्रियों के अलावा कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए रूट डायवर्जन भी किया जाएगा. एसएसपी राजकरण नैय्यर ने बताया कि बड़ी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है. महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी. वहीं, प्रवेश द्वारों पर नाके लगाकर चेकिंग भी की जाएगी.

ये कार्यक्रम होंगे

1.⁠ ⁠यज्ञ मण्डप (मंदिर परिसर):
– शुक्ल यजुर्वेद के मंत्रों से अग्निहोत्र (सुबह 8-11 बजे और दोपहर 2-5 बजे)
– 6 लाख श्रीराम मंत्र जाप
– राम रक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा, आदि का पाठ

2.⁠ ⁠मंदिर भूतल पर कार्यक्रम:
– राग सेवा (3-5 बजे)
– बधाई गान (6-9 बजे)

3.⁠ ⁠यात्री सुविधा केंद्र के प्रथम तल पर:
– संगीतमय मानस पाठ

4.⁠ ⁠अंगद टीला:
– राम कथा (2-3:30 बजे)
– मानस प्रवचन (3:30-5 बजे)
– सांस्कृतिक कार्यक्रम (5:30-7:30 बजे)
– भगवान का प्रसाद वितरण (प्रातःकाल से)

अंगद टीला के आयोजन में सम्पूर्ण समाज आमंत्रित है.

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़