- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा कल, चर्चा में इन नेताओं के नाम आगे
BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा कल, चर्चा में इन नेताओं के नाम आगे
छत्तीसगढ़ में जिला अध्यक्षों के चुनाव के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. कल बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. इसके साथ ही वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव को नई ज़िम्मेदारी देने की भी तैयारी कर ली गई है. आइए जानते हैं प्रदेश अध्यक्ष के लिए किन नामों की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है ?
आज नामांकन प्रक्रिया
भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कल 17 जनवरी को होगी. इसके लिए कल 16 जनवरी को शाम 5 से 7 बजे तक नामांकन होगा. यह जानकारी प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख ने दी है. प्रदेश अध्यक्ष पद का चुनाव कराने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े विशेष तौर पर शामिल हो रहे हैं.
इन नामों की है चर्चा
त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकायों का चुनाव होना है. इससे पहले भाजपा प्रदेश में नई टीम का गठन कर रही है. जिला अध्यक्षों के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होने जा रहा है. भाजपा इस बार फिर से ओबीसी नेता को प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है.
आज शाम को नामांकन लेने की प्रक्रिया के बाद कल फाइनल हो जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के बाद किरण देव को ये पद छोड़ना पड़ेगा. हालांकि किरण देव को विष्णु कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है. पार्टी के सूत्र बताते हैं कि इस बारे में निर्णय भी हो चुका है.
चुनाव प्रभारी ने दी ये जानकारी
भाजपा प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी पारख ने बताया कि पूरे प्रदेश में भाजपा ने सदस्यता महा अभियान चलाया. छत्तीसगढ़ में सदस्यता अभियान में इतिहास रचा और पूरे प्रदेश की 35 प्रतिशत आबादी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है, जो भाजपा की लोकप्रियता, भाजपा के प्रति अटूट जन-विश्वास का प्रमाण है. सदस्यता महाअभियान के बाद संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई जिसके तहत सबसे पहले बूथ कमेटियों का गठन कर बूथ अध्यक्ष बनाए गए. बूथों के बाद मंडल अध्यक्ष की घोषणाएं हुई. इसके बाद सारे 36 संगठन जिलों में जिला अध्यक्ष भी घोषित कर लिए गए. अब 17 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन होने जा रहा है. इसके लिए आज 16 जनवरी की शाम 5 से 7 बजे तक नामांकन जमा होगा.