- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- बीजापुर में फिर से IED ब्लास्ट, सीआरपीएफ के दो कमांडो घायल
बीजापुर में फिर से IED ब्लास्ट, सीआरपीएफ के दो कमांडो घायल
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार सुबह एक आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो कोबरा कमांडो घायल हो गए। कोबरा को जंगल युद्ध में महारत हासिल है। 229वीं बटालियन के सीआरपीएफ जवान और 206वीं बटालियन के कोबरा कमांडो नक्सल विरोधी अभियान पर थे। तभी यह हादसा हुआ। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों के पैर आईईडी पर पड़ने से विस्फोट हुआ।
दो कमांडो घायल
घायल कमांडो, 206वीं कोबरा बटालियन के मृदुल बर्मन और मोहम्मद इशाक हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए बासागुड़ा सीआरपीएफ शिविर ले जाया गया। बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और खतरे से बाहर है।
लगातार हो रहे ऐसे हमले
दरअसल, इस महीने की शुरुआत में भी इसी तरह के हमले हुए थे। 12 जनवरी को बीजापुर में प्रेशर आईईडी विस्फोट में एक 10 साल की बच्ची और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। 11 जनवरी को बीजापुर में एक और विस्फोट में एक सीआरपीएफ जवान घायल हो गया था। 10 जनवरी को नारायणपुर जिले के ओरछा इलाके में दो आईईडी विस्फोटों में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। 6 जनवरी को माओवादियों ने बीजापुर में एक वाहन को उड़ाने के लिए आईईडी विस्फोट किया था। इसमें आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।
देसी बम होता है यह
आईईडी का मतलब होता है इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस। यह एक तरह का देसी बम होता है जिसे आसानी से मिलने वाली चीजों से बनाया जाता है। बीजापुर जिला छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में स्थित है। यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित माना जाता है। यहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच अक्सर मुठभेड़ होती रहती है।