- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से होगा शुरू, 17 बैठकें होंगी
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से होगा शुरू, 17 बैठकें होंगी
छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा. यह सत्र 21 मार्च तक चलेगा. इस दौरान कुल 17 बैठकें होंगी. वित्त मंत्रालय में बजट को लेकर मंथन शुरू हो गया है.
कार्यकाल का दूसरा बजट
प्रदेश में फरवरी का महीना कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण है. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव हैं. इसके होते ही विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो जाएगा. बजट सत्र के शुरुआत में राज्य का आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा.उसके बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे. ये उनके कार्यकाल का दूसरा बजट होगा. वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट को लेकर अधिकारियों से चर्चा का दौर तेज कर चुके हैं.
हो सकते हैं बड़े ऐलान
इस बजट सत्र में कई बड़े ऐलान हो सकते हैं. विष्णु सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करने का दावा कर रही है. ऐसे में माना ये जा रहा है कि इस बार सरकार कई जन हितैषी ऐलान कर सकती है. इससे पहले दिसंबर में छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र हुआ था. इस सत्र में कुल चार बैठकें हुई थी.