






10 और 20 रुपये के सिक्के पर मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा निर्णय, अगर आपके पास भी हैं तो पहले पढ़ ले ये खबर
10 और 20 रुपये के सिक्के पर मोदी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। अगर आपके पास भी 10 और 20 रुपये के सिक्के हैं तो य़े खबर आपके लिए ही हैं। दरअसल देश में अक्सर ये बहस चलती रहती है कि 10 या 20 के सिक्के बंद होने वाले हैं, या जल्द ही बंद हो जाएंगे। हालांकि, अब लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सरकार ने 10 और 20 के सिक्कों और नोटों को लेकर बड़ी जानकारी दी है।
वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि देश में आज भी 10 और 20 रुपये के सिक्के और नोट छप रहे हैं और चल रहे हैं। वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी कि 31 दिसंबर 2024 तक 2,52,886 लाख 10 के नोट बाजार में चल रहे हैं, जिनकी कीमत 25289 करोड़ है। वहीं 31 दिसंबर 2024 तक देश में 79,502 लाख 10 के सिक्के बाजार में मौजूद हैं, जिनकी कीमत 7950 करोड़ रुपए है।
अभी भी छप रहे हैं 20 के नए नोट
इसी के साथ वित्त मंत्रालय से सवाल पूछा गया कि क्या देश में 20 के नए नोट छापने पर रोक लगा दी गई है। सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है। यानी साफ है कि भले ही बाजार में 10 रुपये और 20 रुपये के नोट और सिक्के आपको कम देखने को मिल रहे हों, लेकिन वह अभी भी चलन में हैं। इसके बंद होने की आने वाली खबरें पूरी तरह भ्रामक है। साथ ही इसे बंद करने की सरकार की कोई मंशा नहीं है।
2020 में पहली बार जारी हुए थे 20 के सिक्के
बता दें कि सरकार ने पहली बार 20 रुपये का सिक्का 2020 में जारी किया था। उस वक्त सरकार ने बताया था कि जो 20 का सिक्का होगा, वह 12 किनारों वाला बहुभुज होगा और इसमें अनाज की आकृति होगी। इसके अलावा, एक, दो, पांच और दस रुपये के सिक्कों की नई श्रृंखला भी जारी की जाएगी, जो गोलाकार डिजाइन में होंगे और जिन पर हिंदी लिपि में मूल्य लिखा होगा।
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़