• breaking
  • international
  • 13 फरवरी को Donald Trump और PM मोदी की होगी मुलाकात! अगले सप्ताह अमेरिका दौरे पर जा सकते हैं प्रधानमंत्री

13 फरवरी को Donald Trump और PM मोदी की होगी मुलाकात! अगले सप्ताह अमेरिका दौरे पर जा सकते हैं प्रधानमंत्री

2 months ago
248

अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप और PM मोदी के जल्द मुलाकात की संभावना जताई जा रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अगले सप्ताह अमेरिका (United States) का दौरा कर सकते हैं. फ्रांस (France) यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी की शाम वाशिंगटन डीसी (Washington, D.C.) पहुंचेंगें. प्रेसिडेंट ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी के लिए डिनर होस्ट कर सकते है. शपथ ग्रहण के ठीक 22 दिन बाद दोनों नेताओं की मुलाकात होगी. दोनों की मुलाकात कई मायनों में खास रहने वाला है. अमेरिका की बागडोर संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के मुलाकात पर पूरी दुनिया की निगाहे टिकी हुई है.

अमेरिका की सत्ता संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप के चौंकाने वाले लिए फैसलों के साथ ही अब 13 फरवरी को पीएम मोदी के साथ उनकी मुलाकात की चर्चा है. मिली जानकारी के अनुसार फ्रांस दौरा पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री अमेरिका दौरे पर जाएंगे. 14 फरवरी तक पीएम मोदी वाशिंगटन में रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री ट्रंप के अलावा अमेरिकी बिसजेसमैन और भारतवंशी समुदाय से मिलेंगे.

बता दें कि 27 जनवरी को पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प के फोन पर बातचीत हुई थी. डोनाल्ड ट्रम्प के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहली बार था जब उन्होंने PM मोदी से बातचीत की थी. दोनों नेताओं के बीच हुए बातचीत के बाद ही ट्रम्प ने खुलासा किया था कि मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस आ सकते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से फोन पर हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा था, “मैंने प्रधानमंत्री मोदी से लंबी बातचीत की. आशा है कि वो अगले महीने व्हाइट हाउस आएंगे. भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं.

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़