• breaking
  • Chhattisgarh
  • NIA का नक्सल नेटवर्क पर फिर प्रहार, 4 माओवादी सहयोगियों की किया गिरफ्तार…

NIA का नक्सल नेटवर्क पर फिर प्रहार, 4 माओवादी सहयोगियों की किया गिरफ्तार…

2 months ago
208

रायपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बार फिर नक्सल नेटवर्क पर कड़ा प्रहार करते हुए मंगलवार को माओवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से सीपीआई (माओवादी) की कुयेमारी एरिया कमेटी के नक्सलियों को मदद पहुंचा रहे थे.

गिरफ्तार आरोपियों अनीश खान उर्फ ​​अन्नू खान उर्फ ​​अज्जू खान, अनिल कुमार नेताम, जयसिंह हिडको और रघुवीर शामिल हैं. आरोपियों ने कांकेर जिले के मुजालगोंडी गांव के पास पुलिस दल पर हमला करने जा रहे नक्सलियों की रहने-खाने की व्यवस्था के साथ विस्फोटक और डेटोनेटर सहित आपत्तिजनक सामग्री मुहैया कराई थी.

जांच से यह भी पता चला है कि कुयेमारी क्षेत्र में सक्रिय सीपीआई (माओवादी) के सदस्यों डीवीसी सोनू और डीवीसी प्रसाद ने हमले के साथ-साथ राज्य में चुनाव बहिष्कार के आह्वान के लिए एक बैठक की योजना बनाई थी. पुलिस दल पर हमला करने से पहले ही दोनों सशस्त्र कैडरों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

बता दें कि एनआईए ने पिछले साल फरवरी में स्थानीय पुलिस से मामले को अपने हाथ में लिया था. संस्था अगस्त 2024 में दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर करते हुए अपनी जांच जारी रखे हुए है.

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़