• breaking
  • Chhattisgarh
  • पंचायत चुनाव को लेकर बौखलाए नक्सली, दंतेवाड़ा में सरपंच प्रत्याशी की हत्या की

पंचायत चुनाव को लेकर बौखलाए नक्सली, दंतेवाड़ा में सरपंच प्रत्याशी की हत्या की

2 months ago
262

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में माओवादियों ने सरपंच पद के प्रत्याशी की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य में पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में होंगे। अधिकारियों ने बताया कि घटना गुरुवार रात को अरनपुर गांव की है, जहां माओवादियों ने सरपंच पद के प्रत्याशी जोगा बारसे (45) के घर पर धावा बोल दिया और कुल्हाड़ी से दरवाजे को तोड़कर घर में दाखिल हो गए।

पुलिस के अनुसार दंतेवाड़ा सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में माओवादी हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में पिछले साल 68 नागरिक मारे गए।

छत्तीसगढ़ में चल रहे पंचायत चुनाव

राज्य में इस माह नगरीय और पंचायत निकायों के चुनाव होने जा रहे हैं जिसके तहत 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों सहित 173 नगरीय निकायों के चुनाव 11 फरवरी को एक चरण में होंगे, जबकि पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में होंगे।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़