- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- चुनाव से एक दिन पहले प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत, रात को प्रचार करके लौटा था घर







चुनाव से एक दिन पहले प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत, रात को प्रचार करके लौटा था घर

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव जनपद क्षेत्र क्रमांक संख्या 06 से जनपद पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी को हार्ट अटैक आ गया. जिससे उनकी मौत हो गई. अचानक मौत से परिवार में शोक का माहौल है.
आज सुबह आया अटैक
प्रदेश में कल 23 फरवरी को तीसरे और आखिरी चरण का चुनाव होगा.इसके लिए जोरों पर प्रचार चल रहा है. पत्थलगांव के बूढ़ाडांड़ के रहने वाले संजय लहरे जनपद पंचायत सदस्य के पद के लिए चुनावी मैदान में थे. संजय लहरे चुनाव चिन्ह अलमारी छाप से बूढ़ाडाँड़, डुडूगजोर, गाला शिवपुर गांव के लिए बीडीसी का चुनाव लड़ रहे थे. शुक्रवार की रात को प्रचार कर वापस घर लौटे थे. खाना खाने के बाद सो गए थे. शनिवार की तड़के भोर हालत बिगड़ी और उनकी मौत गई.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक चुनावी तनाव और प्रचार अभियान की भाग दौड़ के चलते उनकी सेहत प्रभावित हो रही थी. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हृदयघात का कारण चुनावी दबाव था या अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्या थी. संजय लहरे के असमय निधन से समर्थकों और क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गई है.
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़