• breaking
  • Chhattisgarh
  • महतारी वंदन योजना के लिए क्या है खास? फिर से शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन, महिलाओं के लिए क्या है बजट में खास

महतारी वंदन योजना के लिए क्या है खास? फिर से शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन, महिलाओं के लिए क्या है बजट में खास

2 months ago
911

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार का बजट आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश करेंगे। राज्य का बजट इस बार 1 लाख 60 हजार करोड़ से ज्यादा होने की उम्मीद है। बजट में छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए कई बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद हैं। बजट में सरकार ने महतारी वंदन योजना को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है। महतारी वंदन योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाते हैं।

इसके साथ ही युवाओं के लिए भी सरकार बड़ी घोषणाएं कर सकती है। माना जा रहा है कि इस बजट में प्रदेश के बड़े शहरों में को-वर्किंग स्पेस, फ्री वाई-फाई की सुविधा, अलग-अलग जिलों में सेंट्रल लाइब्रेरी स्टडी सेंटर की सुविधा, कॉल सेंटर जैसे सुविधा शुरू करने की घोषणा सरकार कर सकती है। इसके अलावा प्रदेश के युवाओं को लघु उद्योगों से जोड़ा जा सकता है। इसके लिए सरकार युवाओं को लोन देगी।

कैबिनेट बैठक में मिलेगी मंजूरी

छत्तीसगढ़ का बजट सदन में पेश होने से पहले उसे कैबिनेट में रखा जाएगा। दोपहर 12 बजे विधानसभा में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी। उसके बाद बजट को सदन में पेश किया जाएगा।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़