• breaking
  • Chhattisgarh
  • सुकमा के धनिकोर्ता में रहस्यमयी बीमारी… सीने में दर्द और खांसी के बाद 13 लोगों की मौत

सुकमा के धनिकोर्ता में रहस्यमयी बीमारी… सीने में दर्द और खांसी के बाद 13 लोगों की मौत

2 months ago
133

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लाक का धनिकोर्ता गांव में रहस्यमयी बीमारी से एक महीने में 13 ग्रामीणों की मौत हो गई है। इन ग्रामीणों को सीने में दर्द और खांसी आने की शिकायत थी। लगातार हो रही मौतों के बाद गांव में भय का माहौल है। जानकारी के मुताबिक गांव के लगभग हर घर में एक मौत हुई है।

स्वास्थ्य अमला जांच के लिए पहुंचा

सुकमा के गांव में एक महीने में 13 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य अमला जांच के लिए यहां पहुंचा है। हेल्थ टीम में सदस्य ग्रामीणों की जांच कर रहे हैं। इनके खून और यूरिन के सैंपल भी लिए जा रहे हैं।

अभी साफ नहीं हो पाया है, कि किस बीमारी की वजह से इतने ग्रामीणों की मौत पिछले एक महीने में हो गई। जांच रिपोर्ट के बाद ही इस बारे में पता चल पाएगा।

 

 

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़