• breaking
  • National
  • कौन था अमन साहू? छत्तीसगढ़, झारखंड से उड़ीसा तक फैला रखा था आतंक, जानिए कुख्यात गैंगस्टर बनने तक का सफर

कौन था अमन साहू? छत्तीसगढ़, झारखंड से उड़ीसा तक फैला रखा था आतंक, जानिए कुख्यात गैंगस्टर बनने तक का सफर

2 months ago
311

झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन (Aman Sahu) साहू पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. मंगलवार, 11 मार्च को उसे रायपुर जेल से झारखंड पुलिस की रिमांड में रांची लाया जा रहा था. इसी दौरान चैनपुर-रामगढ़ के अन्हारी ढ़ोढ़ा घाटी में अमन साहू ने हवलदार के हाथ से राइफल छीनकर फायरिंग की कोशिश की. तभी जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया गया. हवलदार की जांघ में गोली लगी है. उसका इलाज एमएमसीएच पलामू में चल रहा है.

कौन था गैंगस्टर अमन साहू?

गैंगस्टर अमन साहू मूल रूप से झारखंड के रांची के छोटे से गांव मतबे का रहने वाला था. 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने डिप्लोमा किया और फिर एक मोबाइल की दुकान खोली. इसी दौरान उसका अपराधियों के साथ उठना बैठना शुरू हुआ था और देखते ही देखते वो कुख्यात गैंगस्टर बन गया. जानकारी के मुताबिक, साल 2013 में वो पूरी तरह से अपराध की दुनिया में उतर आया था और उसने अपनी गैंग बना ली थी.

125 से ज्यादा मामले दर्ज

अमन साहू ने अपने साथियों के साथ व्यापारी और बिल्डर्स को धमकाना शुरू किया और एक्सटोरशन का धंधा शुरू कर दिया था. इसपर छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा समेत कई राज्यों में 125 से ज्यादा मामले दर्ज थे. पहली बार 2019 में गिरफ्तार हुआ था, लेकिन 29 सितंबर 2019 को वो फरार हो गया था. हालांकि 3 साल बाद जुलाई 2022 में उसे दोबारा गिरफ्तार किया गया था.

14 अक्टूबर से रायपुर सेंट्रल जेल में था अमन साहू

बता दें कि गिरफ्तारी के बाद उसे झारखंड के जेल में रखा गया था, लेकिन उसने जेल से ही अपराधों को अंजाम देने लगा, जिसके बाद 14 अक्टूबर 2024 को उसे छत्तीसगढ़ की रायपुर सेंट्रल जेल में भेज दिया गया था. लेकिन यहां से भी वो अपनी गैंग को चलाता था. अमन साहू एक आपराधिक मामले में 6 साल की सजा सुनाई गई थी, जबकि एक और मामले में उसे तीन साल की सजा सुनाई गई थी. जहां वह जेल में अपनी सजा काट तो रहा था, लेकिन अपराध की दुनिया में भी तेजी सेआगे बढ़ रहा था.

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़