- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- भूपेश बघेल से घर से सोने और जेवरात क्यों नहीं ले गई ईडी? कहां से आए 33 लाख कैश, हुआ खुलासा






भूपेश बघेल से घर से सोने और जेवरात क्यों नहीं ले गई ईडी? कहां से आए 33 लाख कैश, हुआ खुलासा
रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई के बाद समर्थकों से मुलाकात की। ईडी अधिकारियों को मेरे निवास से कुछ नहीं मिला है। भूपेश बघेल ने कहा मेरे घर की तलाशी में मंतूराम और पुनीत गुप्ता के बातचीत की पेनड्राइव मिली है। रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह के कंपनी के बांड पेपर मिला है, सीएम मैडम वाली फाइल पड़ी हुई थी, जिनका नाम सुनते ही उन्होंने छोड़ दिया यह पेपर नहीं ले गये। कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की कोशिशें हो रही है। यह छापेमारी मुझे बदनाम करने का सुनियोजित षड़यंत्र था।
किसानी हमारा व्यवसाय
भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी की यह छापेमारी प्रतिशोध के तहत की गई है। हम लोग यहा संयुक्त परिवार में रहते हैं। साथ ही हमारा व्यवसाय किसानी है। हम 140 एकड़ में खेती करते हैं। हमारे पास जो पैसा घर में है वह खेती और डेयरी व्यवसाय की आय का पैसा मिला है। हम लोग के पास से सिर्फ 33 लाख मिला है। ईडी द्वारा नोट गिनने की मशीन मंगाई गई ताकि मीडिया में प्रचारित हो की नोट गिनने की मशीन आई बहुत पैसा मिला होगा।
सोना नहीं ले गए अधिकारी
हमारे घर में जो सोना, गहने थे उसका पूरा हिसाब था उसे नहीं ले गये। जो कैश था उसका पूरा हिसाब है। बघेल ने कहा- मैंने विधानसभा में सवाल पूछा छापा मार दिया गया। इससे स्पष्ट होता है कि विधानसभा में सवाल पूछना गलत हो गया है। कवासी लखमा ने सवाल पूछा तो उनको जेल में डाल दिये। शराब घोटाले की जांच 3 साल से चल रही है अभी फाइनल रिपोर्ट तक समिट नही कर पाये हैं।
सवाल पूछने पर होती है पूछताछ
विधानसभा में प्रश्न पूछा तो मेरे यहां छापेमारी हो गयी। सीडी कांड में मुझे बरी कर दिया गया तो भाजपा इससे बौखला गई। जब बरी हुआ तो एक ही चीज मैंने कहा सत्यमेव जयते। लेकिन आज जिस प्रकार की कार्यवाही हुई है इससे पता चलता भाजपा किसी भी सीमा तक जा सकती है। भाजपा के पास कुछ करने को नहीं है। देश में विपक्ष को परेशान और प्रताड़ित करने के लिये ऐसी हरकते करती हैं।
करीब 11 घंटे हुए पूछताछ
भूपेश बघेल के आवास पर सोमवार को ईडी की टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान करीब 11 घंटे तक कार्रवाई की गई। भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने समन जारी किया है। उनसे इस मामले में फिर से पूछताछ हो सकती है।
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)



ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़