- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सीक्रेट इनपुट, चारों तरफ से घेराबंदी फिर किया हमला, बीजापुर में जवानों ने 18 नक्सलियों को ऐसे ठोका







सीक्रेट इनपुट, चारों तरफ से घेराबंदी फिर किया हमला, बीजापुर में जवानों ने 18 नक्सलियों को ऐसे ठोका
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। अभी तक 18 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है। बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। मुखिबर से मिली सूचना पर सुरक्षाबल के जवान कार्रवाई के लिए निकले थे।
कोर इलाके में घुसे जवान
बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई उस इलाके में की गई है जिसे माओवादियों का हार्डकोर इलाका कहा जाता है। जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर्स को घेर रखा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली जमा हुए हैं। इसके बाद दंतेवाड़ा, बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया। बुधवार को जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया था।
नक्सलियों के बड़े कैडर्स घिरे
नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में राइफल, विस्फोटक सामग्री और अन्य हथियार जब्त भी किए गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि जंगल में और भी नक्सली छिपे हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार करीब 700 जवानों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। मुखबिर से सुरक्षाबल के जवानों को इनपुट मिला था कि नक्सली बस्तर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे। बताया जा रहा है कि यहां नक्सलियों की मीटिंग होनी थी।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी 18 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। सुरक्षाबल के जवानों को अलग-अलग टीम बनाकर रवाना किया गया था। बुधवार को जवान टारगेट पर पहुंच गए थे। पहले जवानों ने इलाके की चारों तरफ से घेराबंदी की उसके बाद हमला किया।
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़