• breaking
  • Chhattisgarh
  • महादेव सट्टा ऐप में जिनका नाम, उन पर होगी कार्रवाई… CM विष्णु देव साय ने दिया बयान

महादेव सट्टा ऐप में जिनका नाम, उन पर होगी कार्रवाई… CM विष्णु देव साय ने दिया बयान

4 days ago
75

छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल सहित IPS अफसरों के घर में सीबीआई की रेड के बाद सीएम विष्णु देव साय का बयान सामने आया है.सीएम  साय ने कहा है कि महादेव सट्टा ऐप में जिनका नाम, उन पर कार्रवाई होगी.

जांच की जा रही है

दरअसल बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेन्द्र यादव सहित आईपीएस अफसरों के घर में सीबीआई की टीम ने छापा मारा था. बुधवार को इनके ठिकानों पर दिनभर सीबीआई की टीम जांच करती रही. पूरा मामला  महादेव बेटिंग ऐप से जुड़ा हुआ है. इस मामले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि CBI द्वारा महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में यह जांच की जा रही है.

विपक्ष के आरोपों पर दिया ये जवाब

विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि इसमें कांग्रेस या भाजपा के करीबी का सवाल नहीं है. जिन लोगों का नाम इस प्रकरण से जुड़ा होगा उन सभी के ऊपर कार्रवाई होगी. बता दें कि बुधवार को प्रदेश में हुई इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. कांग्रेस के नेता इस कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष बता रहे हैं.

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़