- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- CM के गृहजिले में बड़ा हादसा, पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में जा रहे लोगों की गाड़ी पलटी, 22 घायल







CM के गृहजिले में बड़ा हादसा, पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में जा रहे लोगों की गाड़ी पलटी, 22 घायल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह क्षेत्र जशपुर जिले के कुनकुरी में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां हो रहे पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 22 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है. एक घायल की मौत की पुष्टि कर दी गई है.
वहीं घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में देर रात दाखिल कराया गया है. घायलों में कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. वहीं घटना मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में होने के कारण सरगुजा जिला प्रशासन हाईअलर्ट मोड पर है.
जल्दबाजी में हुआ हादसा
वाहन चालक शिव महापुराण कथा में जल्दी शामिल होने के लिए तेज रफ्तार में पिकअप चला रहा था.लेकिन अचानक वाहन अनियंत्रित होकर हर्राडांड़ के पास पलट गया. पिकअप में ग्राम पकरीकछार के करीब 35 लोग सवार थे. हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जिसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जिला प्रशासन हाईअलर्ट
हादसा मुख्यमंत्री के क्षेत्र में हुआ है, इसलिए जिला प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाएं काफी चुस्त कर दी है. रात में ही जिला प्रशासन के अधिकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैनात रहे. वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक व सुपरीटेंडेंट घायलों की स्थिति का जायजा लेते रहे. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर सी आर्या ने बताया कि घायलों के इलाज और राहत कार्यों को लेकर प्रशासन हर जरूरी कदम उठा रहा है.
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़