- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- दंतेवाड़ा-बीजापुर में मुठभेड़, 25 लाख की ईनामी महिला नक्सली ढेर, पास से मिला गोला-बारुद और INSAS







दंतेवाड़ा-बीजापुर में मुठभेड़, 25 लाख की ईनामी महिला नक्सली ढेर, पास से मिला गोला-बारुद और INSAS
रायपुर: बस्तर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। 31 मार्च 2025 को दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 25 लाख रुपये की इनामी माओवादी रेणुका उर्फ बानु मारी गई। वह DKSZ की प्रेस टीम प्रभारी एवं रैंक: SZCM थी। घटनास्थल से INSAS राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। इस साल बस्तर रेंज में अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 119 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
जंगल में तलाशी के दौरान हुई फायरिंग
सुरक्षा बलों की एक टीम माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रही थी। तभी माओवादियों और जवानों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। पुलिस अभी भी इलाके में तलाशी कर रही है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक महिला माओवादी का शव बरामद हुआ है। साथ ही, एक INSAS राइफल और कुछ दैनिक उपयोग की चीजें भी मिली हैं।
पीएम के दौरे से पहले 50 नक्सलियों ने किया था सरेंडर
रविवार को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से ठीक पहले 50 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया था। इन माओवादियों पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने माओवादियों से हिंसा छोड़ने और आत्मसमर्पण करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार की पुनर्वास नीति के तहत उन्हें लाभ मिलेगा।
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़