- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- “मेरी 6 साल की बच्ची को बुरी तरह नोंचा है, वो तो कन्या भोज के लिए गई थी…” मां बोली आरोपी को फांसी की सजा दो







“मेरी 6 साल की बच्ची को बुरी तरह नोंचा है, वो तो कन्या भोज के लिए गई थी…” मां बोली आरोपी को फांसी की सजा दो
मेरी मासूम बच्ची ने किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा था, वो तो कन्या भोज के लिए गई थी.. उसके चेहरे, शरीर को बुरी तरह से नोंचा गया है. उसके शरीर पर जलने के निशान हैं… आरोपी को फांसी दो…. ये दर्द है उस बेसुध हुई मां का जिसकी 6 साल की मासूम बच्ची को गहरे जख्म देकर मर्डर कर उसे कार की डिग्गी के अंदर छिपाया गया था.
रविवार को पूरे देश में नवरात्रि और राम नवमी का पर्व मनाया जा रहा था. हर घर में कन्याओं की पूजा हो रही थी. कन्याओं को भोज कराया जा रहा था. इस बीच छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दरिंदों ने एक मासूम कन्या को बुरी तरह से नोंचा, उसके चेहरे से लेकर शरीर पर गहरे जख्म देकर उसका मर्डर कर दिया गया. इस दिल दहला देने वाली वारदात ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.
“रविवार को कन्या भोज था. सुबह 8:30 बजे मेरी 6 साल की बच्ची को मैनें अच्छी तरह से तैयार करके उसे दादी के घर भेजा. यहां नौ कन्या भोज था. साढ़े 10 बजे तक वह खूब खेली. इसके बाद अचानक गायब हो गई. हमने खूब तलाशा लेकिन नहीं मिली. पुलिस को सूचना दी. सभी ने उसे बहुत ढूंढा. देर शाम को एक युवक ने बताया कि बच्ची का शव कार में है. जब हमने देखा तो मेरी बच्ची के चेहरे, गले पर नोंचने के निशान थे. उसके शरीर पर जख्म थे. जलने के निशान थे.. उसे बुरी तरह नोंचा गया है. मेरी 6 साल की मासूम बच्ची ने किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा था. वो तो कन्या भोज के लिए आई थी. आरोपी को फांसी की सजा दो…”
फूटा लोगों का गुस्सा
इधर इस घटना के बाद लोगों का जबरदस्त गुस्सा फूटा. परिजनों को आशंका है कि उनकी बच्ची के साथ रेप की घटना हुई है. कथित आरोपी के घर में आग लगा दी गई. गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई. रातभर इलाके में तनाव का माहौल रहा. इधर पुलिस ने भी पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते तक पुलिस ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं है. मोहन नगर थाना प्रभारी शिव चंद्रा ने बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. मामले की जांच हो की जा रही है. इसके बाद ही कुछ पता चल पाएगा.
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़