- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- खुलासा: भिलाई में चाचा ने ही किया था 6 साल की भतीजी से दुष्कर्म और मर्डर







खुलासा: भिलाई में चाचा ने ही किया था 6 साल की भतीजी से दुष्कर्म और मर्डर
भिलाई। चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन रामनवमी पर कन्याभोज के लिए सुबह घर से निकली साढ़े छह वर्षीय बच्ची को उसके ही चाचा ने हवस का शिकार बनाया था। आरोपित ने बच्ची का मुंह दबाकर उससे दुष्कर्म किया और उसके बाद साक्ष्य मिटाने की नीयत से उसके गुप्तांग व शरीर पर एसिड डाला।
इसके बाद उसे पड़ोस में खड़ी कार में जाकर डाल दिया। रात में कार से बच्ची की लाश बरामद होने के बाद से जांच में जुटी पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर मामले को सुलझाया और आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 24 साल का आरोपी आदतन नशेड़ी है।
कन्या भोज के लिए मां ने किया था तैयार
रविवार की सुबह करीब सात बजे बच्ची को उसकी मां ने कन्या भोज के लिए तैयार किया। तैयार होकर बच्ची अपने चाचा के घर पहुंची, जहां पर मासूम दरिंदगी का शिकार हुई। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि हुई।
बच्ची की मौत के कारण डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो सकेगा। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने आशंका जताई है कि दुष्कर्म के दौरान आरोपित ने जब बच्ची का मुंह दबाया होगा या जब उसे कार में डाला होगा, तब उसकी हार्ट अटैक या दम घुटने से उसकी मौत हुई होगी।
निर्दोष लोगों पर बरपा भीड़ का कहर
जिस कार में बच्ची की लाश मिली थी, वह उसी मोहल्ले में रहने वाले बादल मेश्राम की थी। लाश मिलने के बाद आरोपी और मोहल्ले वालों ने बादल और उसके जीजा अनुराग मेश्राम की जमकर पिटाई कर दी।
रात में उसके घर पर भी आग लगा दी, जबकि जांच में वे दोनों निर्दोष मिले। पुलिस ने उनसे मारपीट, उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ व घर में आग लगाने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
थाने में घुसकर बदमाश ने की तोड़फोड़
साढ़े छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर रविवार की रात से लेकर सोमवार को दिन भर दुर्ग का माहौल गर्म रहा। घटना के विरोध में कुछ राजनीतिक दलों ने भी प्रदर्शन किया। रविवार की रात को कांग्रेस के नेता मोहन नगर थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे थे।
तभी भीड़ का फायदा उठाकर एक आदतन बदमाश करन सागर ने थाने में तोड़फोड़ की और पुलिस जवानों से विवाद किया। बता दें कि आरोपित करन सागर मोहन नगर थाने क्षेत्र का आदतन गुंडा बदमाश है। उसके खिलाफ मारपीट के कई मामले दर्ज हैं।
शनिवार की रात को जब कांग्रेस के नेता थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। तब आरोपित करन भी नशे में वहां पहुंचा। प्रदर्शनकारियों के बीच शामिल होकर वह अंदर घुस गया और पुलिस जवानों से विवाद शुरू कर दिया। इसके बाद वह थाने में ड्यूटी आफिसर की टेबल पर रखे कांच को पटककर तोड़ दिया। पुलिस जवानों ने उसे फौरन पकड़ा।
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़