• breaking
  • Chhattisgarh
  • सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को लिखा पत्र, छात्रों को CIPET की जानकारी देने का किया आग्रह

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को लिखा पत्र, छात्रों को CIPET की जानकारी देने का किया आग्रह

4 weeks ago
68

रायपुर: प्रदेश के युवाओं को प्लास्टिक प्रौद्योगिकी और उससे जुड़े क्षेत्रों में करियर के नए अवसर देने के लिए रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखा है. इस पत्र में केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET), रायपुर के डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की जानकारी छात्रों तक पहुंचाने का आग्रह किया है.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि सिपेट रायपुर भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीन एक राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान है, जिसकी स्थापना वर्ष 2015 में राज्य और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों से रायपुर के भनपुरी औद्योगिक क्षेत्र में की गई थी. यह संस्थान प्लास्टिक प्रौद्योगिकी, प्रोसेसिंग, मोल्ड डिजाइन और परीक्षण जैसे क्षेत्रों में युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान करता है और उन्हें प्लास्टिक उद्योग के क्षेत्र में शत-प्रतिशत रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराता है।

सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

सिपेट रायपुर में सत्र 2025-26 के लिए डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया जारी है. इन कोर्सों को पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में प्लेसमेंट मिलता है. हालांकि, जागरूकता की कमी के कारण राज्य के कई युवा इस उभरते हुए क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं से अनभिज्ञ रह जाते हैं.

उनका मानना है कि यह पहल न सिर्फ युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाएगी, बल्कि उन्हें स्वरोजगार और औद्योगिक क्षेत्रों में एक सशक्त भविष्य भी प्रदान करेगी. सांसद बृजमोहन अग्रवाल का यह प्रयास छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए तकनीकी क्षेत्र में करियर की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है.

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़