- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- ■कोरोना ब्रेकिंग●कोरोना की वापसी
■कोरोना ब्रेकिंग●कोरोना की वापसी
■छत्तीसगढ़ में ‘कोरोना’ ने बढ़ाई बेचैनी
■छत्तीसगढ़ में भी प्रवेश पर होगी ‘स्क्रीनिंग’
■मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कलेक्टरों को आदेश
■महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व दिल्ली से ‘छत्तीसगढ़’ आने वालों का विशेष रूप से कांटेक्ट ट्रेसिंग
■मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के बढ़ते प्रकरण को देखते हुए, प्रदेशवासियों से कोरोना संक्रमण से बचने हेतु पूर्व में जारी ‘गाइडलाइन’ का पालन करने की अपील की.
छत्तीसगढ़ । पड़ोसी राज्यों में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुये ‘छत्तीसगढ़’ में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की निगरानी का फैसला लिया है.
सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कमिशनरों औऱ कलेक्टरों को उनके यहां आने वाले यात्रियों की ‘कोविड स्क्रीनिंग’ औऱ ‘कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग’ का आदेश दिया है.
■मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के बढ़ते प्रकरण को देखते हुए प्रदेशवासियों से कोरोना संक्रमण से बचने हेतु पूर्व में जारी ‘गाइडलाइन’ का पालन करने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा- ‘जब तक हम कोरोना पर विजय प्राप्त नहीं कर लेते तब तक इससे बचने के लिए ‘मास्क’ पहने, ‘सोशल’ औऱ ‘फिजिकल डिस्टेंस’ का पालन करें.
[ ●न्यूज़ डेस्क, ‘छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●