- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- विधायक के लेटर पैड से यह बाबू कर रहा था काले काम, खुल गई पूरी पोल
विधायक के लेटर पैड से यह बाबू कर रहा था काले काम, खुल गई पूरी पोल
4 years ago
638
0
बिलासपुर। विधायक के लेटर पैड का बेजा उपयोग करने को लेकर एक मामला सामने आया है। यह बात पता चलने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने पदस्थ बाबू को उसके पद से हटा दिया गया है। इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के जिला पंचायत के आवक-जावक विभाग में पदस्थ बाबू तेजराम कैवर्त ने विधायक शैलेष पांडेय के नाम पर एक फर्जी लेटर पैड तैयार किया था। वह इस विधायक के लेटर पैड के जरिए प्रस्ताव भेजा करता था और फिर काम स्वीकृत कराने की आड़ लेकर उगाही किया करता था।
मामले की जांच की जा रही है कि अब तक उसने कितने लोगों से उगाही की है और कितनी रकम लोगों से ले चुका है।
[ ●न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
■■■■■ ■■■■■
chhattisgarhaaspaas
Previous Post गुजरात आसपास
Next Post ॐ नमः शिवाय