विदाई के समय इतना फूट फूट कर रोई दुल्हन, कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत
ओडिशा के सोनपुर जिले में एक शादी समारोह की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब शादी के बाद दुल्हन की विदाई से पहले ही मौत हो गई। दरअसल यहां शादी का कार्यक्रम संपन्न हो चुका था और दुल्हन की विदाई हो रही थी। अपनी विदाई के दौरान दुल्हन इतना रोई कि रोते- रोते बेहोश हो गई। इसके बाद जब गांव की महिलाओं ने दुल्हन को होश में लाने की कोशिश की तो वह विफल रहीं और दिल का दौरा पड़ने से दुल्हन की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, सोनपुर के जुलांडा गांव के मुरली साहू की बेटी रोजी का विवाह बलांगीर जिले के टेटलगांव में रहने वाले बिसीकेसन के साथ तय हुई थी। तय लग्नानुसार बारात आई और रात को वैवाहिक कार्यक्रम भी संपन्न हो गए। इसके बाद जब सुबह दुल्हन की विदाई का समय आया तो दुल्हन भावुक हो गई और फूटफूट कर रोने लगी। इसी दौरान रोजी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।
बेहोश होने के बाद रोजी को नजदीक के सामुदायिक केंद्र में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की वजह से उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही दूल्हा और दुल्हन दोनों के परिवारों के साथ- साथ पूरे गांव में मातम छा गया।
जुलुंडा गांव के निवासियों का कहना है कि कुछ महीने पहले ही रोजी के पिता की भी मौत हो गई थी जिसके बाद वह काफी दुखी रहने लगी। रोजी के मामा तथा अन्य परिजनों ने मिलकर इस शादी का कार्यक्रम आयोजित किया था।
[ ●न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
■■■■■ ■■■■■