- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- प्रदेश के एक और जिले में पाबंदी
प्रदेश के एक और जिले में पाबंदी
4 years ago
805
0
दुर्ग जिले के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी लॉकडाउन की संभावना बढ़ गई है। राजधानी रायपुर में इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की अहम बैठक चल रही है। इस बीच बेमेतरा के सभी नगरीय निकायों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
इसके आलवा कलेक्टर ने दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया है। बेमेतरा नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्र में सुबह 6 से 2 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी। दोपहर 2 बजे के बाद दुकानें बंद करने का आदेश जारी हुआ है। बता दें कि जिले के सभी नगरीय निकायों में तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिसके बाद जिले के नवागढ़, बेरला, नगर पंचायत मारो, नगर पालिका बेमेतरा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।