■कोरोना संक्रमण विस्फ़ोट : •छत्तीसगढ़ में लगातार मरीजों में बढ़ोतरी
4 years ago
430
0
•राष्ट्रीय ब्रेकिंग :
•भारत में लगातार विकराल होती जा रही कोरोना की दूसरी लहर.
•पहली कोरोना लहर के मुकाबले अभी पॉज़िटिव केस अधिक.
•जिला-दुर्ग में पूर्ण लॉक डाउन.
भारत में लगातार विकराल होती जा रही है- ‘कोरोना’ की दूसरी लहर. ‘छत्तीसगढ़’ में भी ‘कोरोना’ के संक्रमित केस में वृद्धि हो रही है. जिला-दुर्ग में 9 दिनों 6-14 अप्रैल,2021 तक सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाया गया. बॉर्डर पर ई-पास के बिना एंट्री नहीं, बेवजह घूमने पर दंड का लगेगा. गाइडलाइन के तहत आवाजाही की अनुमति होगी. सरकारी अस्पताल में कोरोना का टेस्ट जारी रहेगा.जन सहयोग से ही ‘कोरोना’ की चेन तोड़ने में सफलता मिलेगी.
[ ●राष्ट्रीय डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
■■■ ■■■ ■■■