- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- बेमेतरा से लेकर दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव सहित 8 जिलों के बाद अब इस बड़े जिले में भी लग गया लॉकडाउन
बेमेतरा से लेकर दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव सहित 8 जिलों के बाद अब इस बड़े जिले में भी लग गया लॉकडाउन
4 years ago
476
0
लाॅक डाउन में शामिल होने वाला 9 वां जिला कोरबा बन गया है। कलेक्टर ने यहां पर 12 अप्रैल से लाॅक डाउन करने का आदेश जारी किया है।
कोरबा जिला 10 दिनों के लिए लॉकडाउन होगा। हालांकि अन्य जिलों से आमलोगों को यहां थोड़ी राहत होगी। दूध, न्यूज पेपर हॉकर, सब्जी दुकानों को कुछ देर की छूट होगी। कलेक्टर किरण कौशल कलेक्टरेट में टास्क फोर्स की बैठक ले रही है। बैठक के बाद लॉकडाउन पर विस्तृत गाईडलाइन जारी होगी।