- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, पूरे प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर
स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, पूरे प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर
4 years ago
587
0
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा जारी बयान में यह बताया गया है कि पूरे प्रदेश में पांच जिले ऐसे हैं, जहां पर कोविड-19 संक्रमण का दर 40 प्रतिशत हो चुका है और 3 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण का दर 50 प्रतिशत से ज्यादा हो चुका है, तो शेष जिलों में 15 से 30 प्रतिशत का आंकड़ा प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हालत चिंताजनक है, क्योंकि संक्रमण का दर 5 प्रतिशत से अधिक होने का मतलब स्थिति बेहद गंभीर है ।
प्रदेश सरकार की तरफ से स्पष्ट संकेत हैं कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए लाॅक डाउन कोई सही माध्यम नहीं है, लेकिन हालात पर नियंत्रण के लिए यही एकमात्र उपाय है। यदि छत्तीसगढ़ की स्थिति में सुधार नहीं आता है, तो लाॅक डाउन को आगे बढ़ाए जाने पर विचार करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
chhattisgarhaaspaas
Previous Post ■कविता आसपास ●मीता अग्रवाल ‘मधुर’.