- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- फर्जी रिपोर्टर एवं पुलिस ऑफिसर बनकर अवैध वसूली करते 2 लोग पकड़े गए, बस्तर किरण अखबार का रिपोर्टर
फर्जी रिपोर्टर एवं पुलिस ऑफिसर बनकर अवैध वसूली करते 2 लोग पकड़े गए, बस्तर किरण अखबार का रिपोर्टर
जगदलपुर। शनिवार 1 मई को ग्राम करकापाल का रहने वाला ट्रैक्टर चालक सुखराम कश्यप ईटा लेकर जा रहा था. रास्ते में उसे दो अज्ञात लोगों ने रोका और उसमे से एक ने अपने आप को पत्रकार औऱ दूसरे ने अपने आप को पुलिस अधिकारी बताया. दोनों ने ट्रैक्टर चालक से वाहन का कागजात मांगा. वाहन चालक ने कागजात नहीं होने की बात कही. दस्तावेज नहीं होने के एवज में वाहन चालक से 5 हजार रुपए की मांग की. जब चालक ने रुपये देने में असमर्थता दिखाई, तो माड़िया चौक में उन्होंने उससे अवैध रूप से 4 सौ रुपए ले लिए. बाकी बची रकम बाद में देने की बात कही.
चालक ने घटना की जानकारी वाहन मालिक को दी. जानकारी मिलते ही वाहन मालिक विशेश्वर राव ने बोधघाट थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया. पुलिस एक टीम का गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी शंकर सिंह उर्फ सोनू और प्रमोद कंवर की शिनाख्त कर ली. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को शहर अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के सामने दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया.
सीएसपी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शंकर सिंह अपने आप को बस्तर किरण अखबार का पत्रकार बताकर अवैध रूप से वाहनों की चेकिंग के नाम पर चालकों से वसूली कर रहा था. पूछताछ में दूसरे आरोपी प्रमोद सिंह कंवर ने पुलिस को बताया कि वह पहले बस्तर जिले में आरक्षक के पद में पदस्थ था. बीते अगस्त 2020 में किसी कारण से उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. दोनो को करवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है.