- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- आज से ऑनलाइन शराब मिलेगी, जाने आनलाइन ऑर्डर करने का पूरा प्रोसेस एक क्लिक पर
आज से ऑनलाइन शराब मिलेगी, जाने आनलाइन ऑर्डर करने का पूरा प्रोसेस एक क्लिक पर
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शराब की डिलीवरी के लिए सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक का समय तय किया गया है। पिछले बार की ही तरह इस बार भी csmcl Online नाम के ऐप से शराब बुक की जा सकेगी। इसके लिए ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पूरा पता देना होगा। ऑनलाइन ऑर्डर करने के दौरान शराब का नाम और उसका रेट ऐप पर दिखेगा। शराब की दुकान से 15 किलोमीटर के रेंज के भीतर शराब मंगाई जा सकेगी। इसके लिए 100 रुपए तक डिलीवरी चार्ज देना पड़ सकता है। पेमेंट भी ऑनलाइन होगा।
ऑनलाइन आर्डर का पूरा तरीका
सबसे पहले https://csmcl.in/ को ओपन करें
इसके बाद नए ग्राहक मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के जरिए रजिस्टर्ड करें
रजिस्टर्ड होने के बाद अपने वॉलेट में राशि डाले
फिर अंग्रेजी और देशी शराब के लिए आर्डर कर सकते हैं।
आर्डर कन्फर्म होने के बाद आपको दिए गए समययानुसार शराब की होम डिलवरी कर दी जाएगी।