- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- 23 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, इन सेवाओं को मिली छूट
23 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, इन सेवाओं को मिली छूट
प्रदेश के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, अब 23 मई की रात 12 बजे तक घोषित किया है। इस दौरान प्रशासन ने फल, सब्जी सहित कई सेवाओं को छूट दी है। लॉकडाउन के दौरान जिले की सभी सीमाएं पूर्णतः सील रहेगी। इस दौरान सभी अस्पताल, मेडिकल दुकानें, क्लिनिक पशु चिकित्सालय को अपने निर्धारित समय पर खुलने की अनुमति होगी। मेडिकल दुकान संचालक मरीजों के लिए दवाओं की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देंगे एवं मास्क तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रकार की मंडियां, थोक / फुटकर दुकानें बंद रहेंगे, लेकिन सीधे किसानों/ उत्पादकों से सप्लाई की शर्त के साथ फल, किराना दुकान, इलेक्ट्रॉनिक दुकान, सब्जियों की दुकानों को प्रात: 06:00 बजे से प्रातः 10.00 बजे तक विक्रय की अनुमति रहेगी। प्रातः 06:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक पोल्ट्री, मटन, मछली, अंडे की आपूर्ति केवल होन-डिलीवरी के माध्यम से की जायेगी। किराना, पोल्ट्री. मटन, मछली, अंडे की दुकानें तय समय सीमा के बाद भौतिक रूप से खुली नहीं रहेंगी और न ही दुकानों में ग्राहकों को बेची जायेंगी।