- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- प्रदेश में सीएम बदलने वाले सोशल मीडिया में हो रहे वायरल स्क्रीन शॉट के बारे में इस संस्था ने बताया डिटेल्स.
प्रदेश में सीएम बदलने वाले सोशल मीडिया में हो रहे वायरल स्क्रीन शॉट के बारे में इस संस्था ने बताया डिटेल्स.
छत्तीसगढ़ मे ढाई साल में सीएम बदलने वाली खबर को फेंक न्यूज बताकर कंट्रोल सेल ने झूठा करार दिया है.
दरअसल राष्ट्रीय और स्थानीय लोकल न्यूज चैनल का एक कथित स्क्रीन शॉट बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।
सोशल मीडिया में वायरल खबर के मुताबिक,
‘छत्तीसगढ़ को मिल सकता है नया मुख्यमंत्री’ पीएल पुनिया ने दिए संकते छत्तीसगढ़ में सीएम बदल सकती है कांग्रेस।
इन खबरों को झूठा बताते हुए राज्य सरकार की तरफ से गठित छत्तीसगढ़ स्टेट फेक न्यूज कंट्रोल एंड स्पेशल मॉनिटरिंग सेल की तरफ से कहा गया है कि “ये खबर “आजतक” द्वारा जारी नहीं की गई है। आज तक के भोपाल कार्यालय के श्री हेमेंद्र शर्मा जी ने कहा है कि ये खबर न तो ये खबर उनके चैनल में चली है और न ही वेवसाइट या किसी उनके किसी अन्य प्लेटफार्म पर है। अतः यह फेक न्यूज है,जिसका आज तक से कोई लेना देना नहीं है”
गौरतलब है कि न्यूज चैनलों के कथित ब्रेकिंग प्लेट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। इन खबरों के मुताबिक दावा किया जा रहा था कि 17 जून को छत्तीसगढ़ सरकार के 2.5 साल पूरे होने पर सरकार के नेतृत्व में परिवर्तन हो सकता है। ऐसी खबरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया। जबकि कई राष्ट्रीय और निजी चैनलों के प्रमुख ने वायरल खबरों का खंडन किया।
इन खबरों के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का लामबद्धी की बात वायरल ब्रेकिंग पर देखा जा सकता है। आगे लिखा है कि टीएस सिंहदेव 50 विधायकों के साथ गुप्त बैठक कर रहे हैं। कमेटी ने न्यूज़ चैनलों के हवाले से कहा है कि चैनलों में ऐसी किसी भी तरह की खबरों का प्रसारण नहीं किया गया है।
हाल फिलहाल में जो भी लेकिन राज्य सरकार ने तो साफ कर दिया है कि ऐसी खूबरें पूरी तरह से झूठी है, वहीं न्यूज चैनल ने फेक न्यूज बताते हुए इस पर कार्रवाई करने की बात कही है। बेशक खबरें झूठी निकली हो, लेकिन अभी भी ये स्क्रीन शाट्स बड़ी तेजी से शोसल मीडिया पर वायरल हो गये हैं। झूठी होने के बावजूद राजनीति गलियारों में इसे लेकर चर्चाओं और चटकारों को दौर खूब चल रहा है।