• breaking
  • National
  • ब्लैक, येलो, व्हाइट के बाद अब प्रदेश में मंडराने लगा है ग्रीन फंगस’ का खतरा, जाने क्यों.

ब्लैक, येलो, व्हाइट के बाद अब प्रदेश में मंडराने लगा है ग्रीन फंगस’ का खतरा, जाने क्यों.

4 years ago
325

पिछले कुछ दिनों से कोरोना से ठीक होने के बाद मरीजों में हो रहे फंगल संक्रमण को लेकर खूब चर्चा हो रही है। पहले ब्लैक फंगस से संक्रमण के मामले सामने आए थे, उसके बाद व्हाइट और फिर येलो फंगस के मामले सामने आए। अब ग्रीन फंगस के भी मामले सामने आने लगे हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक शख्स ग्रीन फंगस से संक्रमित मिला है। बताया जा रहा है कि कोरोना से ठीक होने के बाद उस शख्स को घर भेज दिया गया था, लेकिन फिर पोस्ट कोविड लक्षणों की वजह से उसे दोबारा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस दौरान उसके ग्रीन फंगस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज के फेफड़ों में 90 फीसदी संक्रमण हो गया था, जिसके बाद उसे इलाज के लिए मुंबई भेजा गया।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़